पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर छापेमारी पर कांग्रेस में भारी गुस्सा, फूंका ED का पुतला

0
41
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

धमतरी : छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर हुई ईडी की रेड को लेकर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन हो रहा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला मुख्यालयों में कांग्रेस कार्यकर्ता ईडी और बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को धमतरी में कांग्रेसियों ने ईडी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव भवन के सामने ईडी का पुतला जलाया. धमतरी में विरोध स्वरुप कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिला कार्यालय राजीव भवन से केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निकले. इसके बाद गांधी मैदान के बाहर पुतला दहन किया. इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन कांग्रेसियों ने पुतला फूंक दिया.