जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जयमाला बागची की डबल बेंच की सुप्रीम कोर्ट में चैतन्य बघेल की लगी रिट पिटीशन….कल पहली सुनवाई….भूपेश बघेल ने भी ईडी और सीबीआई के खिलाफ अधिकारों के दुरुपयोग रोकने की लगायी याचिका….

0
81
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

हस्ताक्षर न्यूज. छत्तीसगढ़ में केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की कार्रवाइयों को लेकर मामला फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जयमाला बागची की डबल बेंच में याचिका भूपेश बघेल ने लगाई है।

मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने ईडी और सीबीआई के ख़िलाफ़ दो रिट-पिटीशन फाइल की हैं। इनमे कहा गया है कि दोनों एजेंसियों द्वारा विभिन्न कानूनों के दुरुपयोग को रोका जाए। और जब तक इनपर फैसला नहीं होता, इन एजेंसियों को उनके ख़िलाफ़ किसी भी एक्शन से रोका जाए। की है। इसी तरह, चैतन्य बघेल की ओर से भी याचिका लगी है। चैतन्य ने शराब स्कैम में अपनी गिरफ्तारी को चैलेंज किया है। जानकारों के मुताबिक इन याचिकाओं पर सुनवाई 4 अगस्त अर्थात कल, सोमवार को होगी।

ईडी ने हाल में चैतन्य बघेल को शराब स्कैम में गिरफ्तार किया है। ईडी ने चैतन्य की गिरफ्तारी मनीलांड्रिंग और मनीलेयरिंग के आरोप में की है। एजेंसी ने कोर्ट के बताया है कि कई आरोपियों के बयानों में चैतन्य का नाम आया है और भूमिका का पता चला है। इसलिए गिरफ्तारी की गई। चैतन्य अभी ज्यूडिशियल रिमांड पर रायपुर सेंट्रल जेल में हैं। वकीलों के मुताबिक चैतन्य ने अपनी गिरफ्तारी को चैलेंज किया है। चैतन्य के पिता और पूर्व सीएम भूपेश का नाम भी विभिन्न स्कैम में चर्चा में रहता है, हालांकि अब तक उनके खिलाफ केंद्रीय एजेंसियां छापेमारी के अलावा कोई कार्रवाई नहीं कर सकी हैं। वकीलों में चर्चा है कि भूपेश बघेल के खिलाफ किसी तरह के सबूत नहीं है, इसलिए कार्रवाई संभव नहीं हो पा रही है। बहरहाल, इन चर्चाओं के बीच पूर्व सीएम भूपेश ने ईडी और सीबीआई के खिलाफ अधिकारों के दुरुपयोग को रोकने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में लगाई है। डबल बेंच में इन याचिकाओं की सुनवाई होगी और माना जा रहा है कि कल ही इन याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट कोई निर्देश दे सकती है।