सचिन पायलट की मौजूदगी में भड़के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भरी मीटिंग में कहा वरिष्ठ नेता भाजपा सरकार पर नहीं कर रहे सीधा हमला

0
168
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

हस्ताक्षर न्यूज. छत्तीसगढ़ कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जमकर भड़क उठे. उन्होंने राज्य के कुछ बड़े नेताओं की चुप्पी को लेकर अपनी कड़ी नाराजगी व्यक्त की है.

सूत्रों के मुताबिक बघेल ने कहा- मुख्यमंत्री पर सीधा हमले करने से हमारे ही कुछ सीनियर नेता बचते रहते हैं. वे राज्य के मुद्दों और सरकार के खिलाफ सीधा हमला नहीं करते. ऐसे में जनता के बीच हम अपनी मजबूत मौजूदगी कैसे दर्ज कराएंगे

बघेल ने कहा कि मीडिया में बयान देना हो या फिर सोशल मीडिया पर कुछ लिखना या सड़क पर मुखर होकर उतरना या सदन में घेरना. कुछ नेता ऐसे हैं जो बड़े मौकों पर शांत रह जाते हैं साधारण तरीके से विरोध दर्ज कराते हैं. अगर हमें जनहित के मुद्दों पर लड़ना है, राज्य सरकार के खिलाफ लड़ना है, तो सीधे सरकार को, मुख्यमंत्री को टारगेट करना होगा.

वहीं बैठक के दौरान कुछ सीनियर नेताओं इस बात को लेकर भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें तो किसी तरह की जिम्मेदारी ही नहीं दी जा रही है. जबकि सीनियर नेताओं के अनुभवों का लाभ लेना चाहिए. लेकिन देखने में यह मिल रहा है कि सीनियर नेताओं की ठीक से पूछ-परख नहीं हो रही है. ऐसे में समन्वय कैसे बनेगा ?

  1.  राजीव भवन में आज कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट की मौजूदगी में यह बैठक आयोजित थी. करीब डेढ़ घण्टे तक यह बैठक चली. बैठक में नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, विकास उपाध्याय  सहित कई पूर्व मंत्री, कई पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे.