412 अंकों की छलांग के साथ 82133 पर पहुंचा शेयर बाजार

0
20

निफ्टी 100 अंकों की बढ़त के साथ 24968 पर 

Hastakshar news. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में मजबूत तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स करीब 412 अंक की छलांग लगाकर 82,133 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी भी 100 अंकों की बढ़त के साथ 24,968 के करीब पहुंच गया है.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 शेयरों में तेजी देखने को मिली, जबकि केवल एक शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ. महिंद्रा, पावर ग्रिड और टाटा मोटर्स समेत छह प्रमुख शेयर लगभग 2 प्रतिशत तक बढ़े हैं. इसके विपरीत, जोमैटो के शेयर में करीब 3.5 प्रतिशत की गिरावट आई है. निफ्टी के 50 शेयरों में से 48 में तेजी रही, जबकि केवल दो शेयर नीचे आए. NSE के सभी सेक्टर्स में मजबूती का माहौल रहा. खासकर ऑटो, मेटल, बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर्स में 1 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई.

वैश्विक बाजार का मिला-जुला रुख

एशियाई बाजारों में मिश्रित प्रदर्शन रहा. जापान का निक्केई इंडेक्स 250 अंकों की तेजी के साथ 37,400 के स्तर पर पहुंच गया. दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी 32 अंक (लगभग 1.26 प्रतिशत) ऊपर 2,624 पर बंद हुआ. हालांकि, हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 250 अंक (लगभग 1.02 प्रतिशत) गिरकर 23,360 पर कारोबार कर रहा है, वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट 10 अंक (0.30 प्रतिशत) नीचे 3,340 पर बंद हुआ.

पिछले दिन यानी 23 मई को अमेरिकी बाजारों में गिरावट रही. डाउ जोन्स 256 अंक गिरकर 41,603 पर, नैस्डेक कंपोजिट 188 अंक (1 प्रतिशत) नीचे 18,737 पर, और S&P 500 भी 39 अंक (0.67 प्रतिशत) गिरकर 5,802 पर बंद हुआ.

शुक्रवार को भी बाजार में मजबूती रही

पिछले सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार, 23 मई को सेंसेक्स में 769 अंकों की तेज बढ़त हुई थी और यह 81,721 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी ने भी 243 अंक की तेजी के साथ 24,853 का स्तर छुआ था. उस दिन सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों ने बढ़त दिखाई, जबकि दो शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.

जोमैटो, पावर ग्रिड, ITC और बजाज फिनसर्व जैसे शेयरों में 3.5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज हुई. नेस्ले इंडिया सहित 14 अन्य शेयरों में 1.8 प्रतिशत तक की तेजी देखी गई. वहीं, सनफार्मा और एयरटेल के शेयर 1.8 प्रतिशत तक कमजोर हुए.

निफ्टी के 50 शेयरों में से 46 में बढ़त रही, जबकि चार नीचे आए. FMCG इंडेक्स में 1.63 प्रतिशत, प्राइवेट बैंकिंग में 1.08 प्रतिशत, IT इंडेक्स में 0.95 प्रतिशत, मेटल सेक्टर में 0.76 प्रतिशत और रियल्टी में 0.64 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई. फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर में हल्की गिरावट देखी गई.