पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एक और करीबी को eow ने लिया हिरासत में, ज़मीन के कारोबार मे लंबा इनवेस्टमेंट

0
282
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

विजय भाटिया की कल खत्म हो रही रिमांड, eow जूडिशल कस्टडी बढ़ाने की फ़िराक़ में 

हस्ताक्षर न्यूज. शराब स्कैम में बड़ी खबर ये है कि आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्लू) ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के एक और नज़दीकी कारोबारी पप्पू बंसल को भी उठा लिया है।

पप्पू को रायपुर में एक बड़े प्राइवेट अस्पताल के सामने से पकड़ा गया है। फिलहाल पप्पू कस्टडी में ही है, गिरफ्तारी जैसी कोई बात नहीं आई है। दरअसल अभी ईओडब्लू पूर्व सीएम के एक और करीबी विजय भाटिया से रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। विजय पर अंग्रेजी शराब की सप्लाई करने वाली एक फर्म में पार्टनरशिप करके कथित कमीशन की रकम इधर उधर शिफ्ट करने का आरोप है। सूत्रों के अनुसार भाटिया से मिली कुछ सूचनाओं के आधार पर ही बड़े इन्वेस्टमेंट के बारे में जानकारी लेने के लिए ईओडब्लू ने पप्पू को बिठाया हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि चूँकि आज पप्पू बंसल को लाया गया है, इसलिए कल 6 जून को विजय भाटिया को पेश करके और रिमांड ली जा सकती है। पिछले एक हफ़्ते में भूपेश बघेल के दूसरे नज़दीकी को हिरासत में लेने को लेकर भी चर्चाओं का बाज़ार गर्म है।