अफवाह बतायी जा रही है सहेली ज्वेलस के यहां छापे की खबर….

0
31
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

हस्ताक्षर न्यूज. शराब स्कैम में चैतन्य बघेल के करीबी सहेली ज्वेलरी पर छापे की खबर को अफवाह बताया जा रहा है. हालांकि सुबह से ही ये हल्ला मच रहा है कि ईडी की टीम दुर्ग के सहेली ज्वेलरी के यहां पहुंची है.

यह सराफा कारोबारी पहले ही छापेमारी की जद में आ चुका है। सूत्रों के अनुसार सहेली ज्वेलर्स की दुकानों तथा आवासीय परिसरों पर जांच चल रही है और पूछताछ भी की जा रही है। ईडी को संदेह है कि सहेली ज्वेलर्स ने शराब स्कैम की मनी-लेयरिंग में अहम भूमिका अदा की है।

ईडी एक-एक कर चैतन्य के दोस्तों तक पहुंच रही है. फिलहाल ईडी ने जिन्हें कथित सहयोगी बता रखा है, उनमें दुर्ग के तीन-चार कारोबारी और बिलासपुर का एक बिल्डर भी है। इनमें से तीन-चार लोग ऐसे हैं, जिनके यहां महादेव एप में ईडी या तो छापेमारी कर चुकी है, या कई बार बुलाकर बयान ले चुकी है। अब शराब स्कैम में इनका नंबर लगने वाला है।