भूपेश बघेल की भिलाई स्थित निवास में ED ने छापेमारी की। अधिकारी पूछताछ के बाद लौट गए इस कार्रवाई में भीतर क्या होता रहा अधिकारी क्या करते रहे इसकी जानकारी खुद भूपेश बघेल ने दी
उन्होंने कहा पंजाब जैसे महत्वपूर्ण राज्य का मुझे प्रभार दिया गया है इस वजह से बौखलाहट है । केवल बदनाम करना षड्यंत्र करने का काम कर रहे हैं। भूपेश बघेल ने यह बताया कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी उनके घर में क्या-क्या रहे थे, बघेल ने कहाकी केवल संपत्ति की जांच हुई है , किसके पास कितना सोना है, किसके पास कितना चांदी है किसके पास कितना रुपए है इसके अलावा और कुछ नहीं किया। मेरे पास संपत्ति कितनी है इसकी जांच की । डॉ पुनीत गुप्ता और मंतुराम मामले के दस्तावेज की भी जांच की, पनामा पेपर्स से जुड़ी फाइल मेरे पास थी इसकी भी जांच अधिकारियों ने की।