भिलाई: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पर सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के दौरान भारी हंगामा हुआ। ईडी के अधिकारी नोट गिनने की मशीन लेकर भूपेश बघेल के निवास में पहुंचे। इसे देखते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी।
इसी बीच पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने बयान में कहा, ईडी अब बीजेपी की बी-टीम की तरह बर्ताव कर रही है। यह कार्रवाई केवल भूपेश बघेल पर नहीं, बल्कि लोकतंत्र की सीधी हत्या है।