Home छत्तीसगढ़ इंडिगो की दिल्ली फ्लाइट का दरवाजा हुआ लॉक, यात्री 40 मिनट तक...

इंडिगो की दिल्ली फ्लाइट का दरवाजा हुआ लॉक, यात्री 40 मिनट तक रहे फंसे,पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी थे विमान में, जमकर लताड़ा इंडिगो स्टाफ को

0
89
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

हस्ताक्षर न्यूज. दिल्ली से शाम को 5 बजे इंडिगो की रेगुलर फ्लाइट ने रायपुर एयरपोर्ट पर लैंड किया। इस फ्लाइट में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और रायपुर मेयर मीनल चौबे तथा एक और विधायक समेत काफी पैसेंजर थे।

लैंड होने के बाद यात्री उतरने की तैयारी करने लगे, लेकिन विमान का दरवाजा नहीं खुला। लोगों नेपाँच मिनट इंतज़ार किया, विमान के क्रू ने पूरी कोशिश की, पर दरवाज़ा नहीं खुला। इसके बाद विमान के भीतर घबराहट फैलने लगी। कई पैसेंजर्स की स्थिति ऐसी हो गई, जैसे कि पैनिक अटैक आया हो। भीतर हड़कंप मचा और लोग परेशान होने लगे, तो पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी स्टाफ को अपनी शैली में डाँट लगाई। इस घटना से थोड़ी देर में रायपुर एयरपोर्ट पर भी हड़कंप मचा और चारों तरफ़ फ़ोन घनघनाने लगे।

करीब आधा घंटे तक विमान का डोर नहीं खुला और भीतर पैसेंजर्स में घबराहट फैली रही। डोर खुला तब सबकी जान में जान आई और बाहर निकले। जानकारों के मुताबिक जब तक किसी विमान की पूरी सीटबेल्ट नहीं खुल जातीं, तब तक डोर खुलने का सिस्टम एक्टिवेट नहीं होता। आज कुछ माइनर खराबी के कारण सिस्टम पूरी सीटबेल्ट नहीं खुलना बताता रहा, इसलिए डोर भी नहीं खुला था। यह फाल्ट विमान के भीतर ही ठीक किया गया, तब डोर खुला।