हस्ताक्षर न्यूज. दुर्ग की नन गिरफ्तारी मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है, केरल के सांसदों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिलने पहुंचा.
धर्मांतरण और ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले में दो ननों की गिरफ्तारी का फैक्ट चेक करने छत्तीसगढ़ आए केरल के तीन और ओडिशा के एक सांसद ने मंगलवार को सीएम विष्णुदेव साय से मिलकर जानकारियां साझा कीं। सीएम साय से आज मंत्रालय, महानदी भवन में सांसद चलाकुडी से बेनी बेहनन, के फ्रांसिस जॉर्ज, एनके. प्रेमचंद्रन और श्री सप्तगिरि उल्का तथा केरल विधानसभा सदस्य रोजी एम. जॉन ने मुलाक़ात कर धर्मांतरण प्रकरण की जानकारी साझा की। प्रतिनिधिमंडल से सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ एक शांतिप्रिय और समरसता में विश्वास रखने वाला प्रदेश है। यहां सभी धर्मों के लोग सौहार्दपूर्वक रहते हैं।
सीएम साय ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि मामले की जांच न्यायिक प्रक्रिया के तहत की जा रही है। कानून स्वतंत्र रूप से अपना कार्य कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि प्रदेश की बेटियाँ और नागरिक सुरक्षित और सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत करें।