महाकुंभ में भगदड़ के कारण 14 श्रद्धालुओं की मौत की आशंका, मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में उमड़े करोड़ों लोग

0
86
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के लिए पहुंची भीड़ में भगदड़ मच गई. घटना में 14 श्रद्धालुओं की मौत की आशंका जताई जा रही है. हादसे में कई लोग घायल हैं. उन्हें स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात 1.30 बजे के आसपास की है. दरअसल, दूसरे शाही स्नान के लिए काफी संख्या में लोग संगम नोज पर मौजूद थे. इस दौरान अफवाह के चलते भगदड़ मच गई. महिला-पुरुष समेत तमाम लोग जमीन पर गिर गए. इसके बाद लोग उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ गए. इससे हालात बिगड़ गए. संगम तट पर से एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल ले जाया गया. मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि अफवाह के कारण भगदड़ मची. 50 से ज्यादा घायल हैं. वहीं पीएम मोदी ने चौथी बार भी सीएम योगी से बात की. ताजा हालात की जानकारी ली. बुधवार को अब तक 3 करोड़ 61 लाख लोग अब तक संगम में स्नान कर चुके हैं. वहीं मंगलवार तक कुल 19 करोड़ 94 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया था.