रायपुर में क्रिकेट का बुखार चरम पर, इंडिया मास्टर्स सेमीफाइनल में पहुँचा

0
36
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) की धमाकेदार शुरुआत हुई, जहाँ इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को रोमांचक मुकाबले में हराया। अब उत्साह चरम पर है क्योंकि इंडिया 13 मार्च को सेमीफाइनल खेलेगा, और उनका प्रतिद्वंद्वी पॉइंट टेबल के आधार पर तय होगा।

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की जबरदस्त फैन फॉलोइंग रायपुर और छत्तीसगढ़ में देखते ही बनती है, जिससे स्टेडियम में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। सभी कॉरपोरेट बॉक्स और प्लेटिनम टिकट सेमीफाइनल से 3 दिन पहले ही बिक चुके हैं और अब जनरल स्टैंड के टिकट भी तेजी से खत्म हो रहे हैं!
आईएमएल न केवल क्रिकेट का रोमांच लेकर आया है, बल्कि यह छत्तीसगढ़ में खेलों की बढ़ती लोकप्रियता को भी दर्शाता है। टूर्नामेंट के इस दौर में जैसे-जैसे मुकाबले आगे बढ़ रहे हैं, दर्शकों का उत्साह और बढ़ता जा रहा है। 13 मार्च का सेमीफाइनल मुकाबला इस टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बड़ा आकर्षण बनने की ओर बढ़ रहा है।