हस्ताक्षर न्यूज. कोरोना के नए वैरियंट को लेकर देश-दुनिया में मची हलचल के बीच स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि कोरोना यह (वैरियंट) असरकारक नहीं है. प्रदेश में कोरोना के अब तक 3 मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनकी हालत सामान्य है. प्रदेश में इमरजेंसी के लिए बेड, दवाइयां और ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है, वैसे ऐसी स्थिति की उम्मीद नहीं है.
नये अस्पताल भी खुले
COVID-19 को खत्म हुए लगभग चार साल हो रहे है, इन चार सालों में हेल्थ केयर में काफी काम हुआ है, रायपुर में कुछ नये अस्पताल खुले है, नया रायपुर में मेदांता ग्रुप जल्द ही काम शुरू करने जा रहा है, सुविधा पिछले COVID-19 से बेहतर दिख रही है.