कुलदीप जुनेजा को कांग्रेस पार्टी ने थमाया नोटिस, जानिए ऐसा क्या हुआ जो ये नौबत आयी

0
52
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर। नगरीय निकाय चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद, रायपुर के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने प्रदेश कांग्रेस के संगठन की जिम्मेदारी संभालने वाले नेताओं पर बयान दिया। कह दिया कि ऊपर बैठे नेताओं की कार्यशैली ठीक नहीं। उन्हें इस्तीफा देना चाहिए, चर्चा होने लगी कि प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को लेकर ये बयान दिया गया है।

जुनेजा के इस बयान के बाद, पार्टी ने उन्हें अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए नोटिस जारी किया है और तीन दिनों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है। इस घटनाक्रम के बाद, कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा तेज हो गई है, और टीएस सिंहदेव के प्रदेश अध्यक्ष बनने की अटकलें लगाई जा रही हैं।