बीजेपी नेता के खिलाफ एफआईआर कराने की मांग को लेकर कॉंग्रेस नेता अंकित बागबेहरा 1 जून से थाने के सामने बैठेंगे भूख हड़ताल पर

0
841
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर 1 जून से गांधीवादी तरीके से भूख हड़ताल पर बैठेंगे अंकित

अंकित ने पुलिस पर लगायाआरोप,  कहा बागबाहरा पुलिस भाजपा के साथ मिलकर मेरी सुपारी किलिंग करवाना चाहती है.

हस्ताक्षर न्यूज. खल्लारी विधानसभा के कांग्रेस नेता अंकित बागबाहरा 1 जून से बागबहरा थाने के सामने भूख हड़ताल पर बैठेंगे. उन्होंने प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि उनकी जान को पुलिस और भाजपा नेता हितेष चंद्राकर से खतरा है बीती 13 मई को भाजपा नेता ने नेशनल हाईवे ब्लॉक करने पर मुझे जान से मारने की धमकी दी. जातिगत टिप्पणी की, मेरे खिलाफ भीड़ को उकसाया, बैंक लूटने का साजिश कर्ता कहा, महिलाओं के सामने अश्लील गालियां बकी.

अंकित ने बताया भाजपा सरकार में पहले तो किसानों के हक से मिलने वाले फसल बीमा की राशि में कमीशन मांगी जाती है और जब इसके खिलाफ आवाज उठती है तो आवाज उठाने वाले को भाजपा राज में पहले जान से मारने की धमकी दी जाती है और जब उससे बात नहीं बनती है तो सार्वजनिक भीड़ एकत्रित कर जान से मारने की धमकी दी जाती है, जातियों में वैमनस्यता पैदा करने जातिगत गाली गलौच की जाती है, कई बार एन एच 353 पुलिस की उपस्थिति में जाम किया जाता है । महिलाओं के सामने महिला अधिकारी के सामने अश्लील गाली गलौच की जाती है, पूर्व मुख्यमंत्री की मां के विषय में अनर्गल बात की जाती है,मेरे मृत पिता के बारे में गलत शब्दों का प्रयोग किया जाता है, मेरी मां के लिए अनर्गल टिप्पणी की जाती है और बागबाहरा पुलिस इसे मूकदर्शक बन देखते रहती है ।

अंकित ने बताया कि उनके द्वारा बागबाहरा एस डी ओ पी को दो बार आवेदन दे चुके हैं वीडियो सारे व्हाट्सएप किए हैं, एस पी को दो बार आवेदन में वीडियो समेत दे चुके हैं उनसे मिलकर तत्काल एफआईआर का निवेदन कर चुके हैं बावजूद इसके आज प्रथम आवेदन को दिए 17 दिन बीत जाने पश्चात भी सबूत होने के बावजूद एफआईआर नहीं किया जाना,भाजपा सरकार की सरासर दादागिरी,सुशासन तिहार, और जीरो टॉलरेंस की धज्जियां उड़ाने के लिए काफी है ।
रिपोर्ट तत्काल सभी समुचित धाराओं के साथ लिखवाने और न्याय दिए जाने की मांग के साथ साथ रिपोर्ट ना लिखने वाले बागबाहरा टी आई को हटाने की मांग को लेकर मेरे द्वारा एक जून से अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल व धरना अकेले बागबाहरा थाने के सामने दिया जाएगा,जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी ।