रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और प्रदेश सरकार के कुछ अन्य मंत्री, विधायक, सांसद महाकुंभ जाएंगे। 13 फरवरी को सभी बड़े नेता रवाना होंगे। विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह भी साथ होंगे।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस का कोई बड़ा नेता इनके साथ नहीं जाएगा। डॉ रमन सिंह ने पत्र लिखकर सभी विधायकाें के न्योता दिया था। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा था कि हमारी ओर से किसी को रोका नहीं गया । हमारे नेता पहले ही कुंभ से आ चुके हैं। कुछ और लोगों का बाद में जाने का भी कार्यक्रम है।
निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सुबह 8:25 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर से प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगे और सुबह 9:40 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद 11:15 बजे अरेल घाट और 11:30 बजे त्रिवेणी संगम पहुंचकर कुंभ स्नान एवं पूजन-अर्चन करेंगे।
मुख्यमंत्री दोपहर 1:50 बजे प्रयागराज स्थित छत्तीसगढ़ पवेलियन पहुंचेंगे, जहां वे राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे और श्रद्धालुओं से संवाद करेंगे।
मुख्यमंत्री साय शाम 4:50 बजे प्रयागराज से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम 6:05 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर पहुंचेंगे।