छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेगा। इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी, जिसमें विभिन्न विधायी कार्यों के साथ-साथ राज्य का वार्षिक बजट भी पेश किया जाएगा। डॉ रमन सिंह ने बताया कि 3 मार्च को प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे।
बजट सत्र को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा- सरकार का दूसरा संपूर्ण बजट सत्र शुरू हो रहा है। इसमें सभी वर्गों के लिए बजट में ख्याल रखा जाएगा।