गुरुवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय फिल्म देखने पहुंचे। यहां फिल्म मेकर एकता कपूर, एक्ट्रेस रिद्धी डोगरा भी साथ दिखीं। फिल्म की ये टीम फिल्म को प्रमोट करने पहुंची थी। साबरमती रिपोर्ट नाम की इस फिल्म को देखने मुख्यमंत्री अपने परिवार के साथ पहुंचे।
मुख्यमंत्री के साथ सरकार के मंत्रिमंडल के अन्य मंत्री भी साथ दिखाई दिए। राज्य सरकार ने फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को टैक्स फ्री किया है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव, भाजपा संगठन के नेताअों में पवन साय, अजय जामवाल समेत अन्य नेताओं के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग की गई थी।