Chief minister in japan…..जापान के trade organization के साथ छत्तीसगढ़ में आईटी, टेक्स्टाइल, एयरोस्पेस, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स में निवेश पर सीएम की JETRO…..से गहन चर्चा…

0
49
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

हस्ताक्षर न्यूज. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जापान प्रवास के दौरान टोक्यो में जापान एक्सटर्नल ट्रेड आर्गनाइजेशन (JETRO) के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस बैठक में जेट्रो की तरफ से नाकाजो काज़ुया, एंडो युजी और हारा हारुनोबू के साथ बैठक की। बैठक में निवेश और औद्योगिक सहयोग के संभावनाओं पर चर्चा हुई।

बैठक में आईटी, टेक्सटाइल्स, एयरोस्पेस, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और स्वच्छ ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ की स्थिति के बारे में बताया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जेट्रो के प्रतिनिधियों को प्रदेश में निवेश के नए अवसर तलाशने के लिए आमंत्रित किया।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़, भारत के हृदय स्थल में स्थित एक उभरता हुआ औद्योगिक और निवेश का सेंटर है। राज्य सरकार पारदर्शी नीतियों और मजबूत औद्योगिक इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से वैश्विक निवेशकों को आकर्षित कर रही है।

सीएम साय ने कहा कि जेट्रो की टीम के साथ हुई चर्चा से छत्तीसगढ़ और जापान के बीच आर्थिक सहयोग की नई संभावनाओं को बल मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने अपने प्रवास के दौरान राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के मौके पर आयोजित ‘Deep Space – To the Moon & Beyond’ प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष विज्ञान और नवाचारों की यह समृद्ध झलक, आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में भारत सरकार के सहयोग से विकसित किए जा रहे स्पेस मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर को नई दिशा और प्रेरणा देगी।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि जापान प्रवास से छत्तीसगढ़ को निवेश, नवाचार और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के क्षेत्र में ठोस परिणाम मिलेंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का लक्ष्य प्रदेश को न केवल औद्योगिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है बल्कि उसे अंतरराष्ट्रीय सहयोग से वैश्विक स्तर पर एक पहचान दिलाना भी है।