रायपुर: विष्णुदेव साय सरकार आज विधानसभा में छत्तीसगढ़ बजट 2025 पेश किया. साय सरकार का ये दूसरा बजट है जिसे वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने दूसरी बार पेश किया. ओपी चौधरी ने कहा कि इस बार का बजट पिछले साल के बजट का अगला कदम होगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प की तर्ज पर 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण करने का लक्ष्य है. इस बार का बजट उस दिशा में आगे ले जाने वाला साबित होगा. अपने बजट भाषण में वित्तमंत्री ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं.
जानिए सब कुछ
कृषि के लिए बजटः कृषक उन्नति योजना को मिले 10 हजार करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया. भूमि हीन 5 लाख किसानों के लिए बजट में 600 करोड़ मिले. 3500 करोड़ कृषि पंप योजना को मिले. फसल बीमा योजना के लिए 750 करोड़ रुपए मिले. दलहन और तिलहन फसलों को खरीदा जायेगा. इसके लिए 80 करोड़ रुपए के बजट की घोषणा की गई. नैनो यूरिया को प्रोत्साहित किया जाएगा. किसानों की आय बढ़ाने पर फोकस किया जाएगा.
पेट्रोल की कीमत में राज्य सरकार की तरफ से एक रूपये की कमी की गई है. इसके साथ ही 1500 करोड़ के बजट से इलाज की सेवा सुदृण की जाएगी. अंबेडकर अस्पताल में हृदय रोग विभाग का विस्तार किया जाएगा. आंबेडकर अस्पताल में आई वी एफ से इलाज को सरकार ने मंजूरी दी. चिकित्सा उपकरणों की खरीदी की जाएगी. मेडिकल कॉलेजों के लिए अतिरिक्त बजट. सरोना रायपुर में 100 बिस्तर का अस्पताल बनेगा. 10 बेड वाले योग और चिकित्सा अस्पताल खुलेंगे. खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला बनाई जाएंगी.
महिला बाल विकास के लिए बजटः प्रदेश में महिला बाल विकार से के लिए 5 हजार करोड़ का बजट महतारी वंदन को दिया गया. रेडी टू ईट स्व सहायता समूहों को भी सहायता दी जाएगी. तीन साल में 7 लाख लखपति दीदी बनाएंगे. महिला हॉस्टल बनाएंगे. वन स्टाफ सेंटर, नए आगनाबादी भवन होंगे तैयार. वृद्धा पेंशन, दिव्यांगों के लिए योजना को बजट मिला. खाद्य सुरक्षा के लिए 5326 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया गया.
पीएम आवास योजना में हितग्राहियों को रियायत मिलने वाली है. दो पहिया वाहन, पांच एकड़ तक भूमि वाले हितग्राहियों को भी आवास मिलेगा. नया रायपुर में 100 एकड़ में मेडिसिटी विकसित किया जाएगा. नया रायपुर में एसडीएम कार्यालय तहसील कार्यालय खुलेंगे.
नगरीय निकाय में 750 करोड़ का प्रस्तावित किया गया. अमृत मिशन को 744 करोड़ रुपये मिले. 800 करोड़ रुपए स्वच्छता परियोजना पर खर्च किए जाएंगे. गृह प्रवेश योजना को 100 करोड़ मिले. 17 नए नालंदा परिसर खुलेंगे, जिसमें 100 करोड़ रुपए का खर्च आएगा.
औद्योगिक नीति को रोजगार आधारित बनाया है. सीएम कौशल विकास के लिए 26 करोड़. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फेशन टेक्नोलॉजी नया रायपुर में खुलेंगे, 50 करोड़ बजट में मिले. 12 नए नर्सिंग कॉलेज प्रदेश में खुलेंगे,8 से 20 नर्सिंग कॉलेज खुलेंगे, 34 करोड़ नर्सिंग कॉलेज के लिए मिले. 6 नए फिजियोथेरेपी कॉलेज खुलेंगे, अब एक कॉलेज है, 6 करोड़ मिले. आई टी आई और पॉलीटेक्निक कॉलेज के लिए 100 करोड़ प्रस्तावित. स्टूडेंट स्टार्टअप को बढ़ावा देंगे. स्कूलों, कॉलेजों में भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी.
बजट में जशपुर में एडवेंचर टूरिज्म और एक विशेष टूरिज्म सर्किट विकसित करने की भी योजना है, जिससे रोमांच और प्रकृति प्रेमियों के लिए यह एक आकर्षक गंतव्य बनेगा. इन प्रयासों से छत्तीसगढ़ को ईको-टूरिज्म और एडवेंचर टूरिज्म का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में मजबूत बढ़ावा मिलेगा.
छत्तीसगढ़ के बजट में वित्त मंत्री ने पर्यटन और रोमांचकारी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बड़ी घोषणा की है, विशेष रूप से बस्तर और सरगुजा जैसे जनजातीय क्षेत्रों में. पर्यटकों को स्थानीय संस्कृति का वास्तविक अनुभव देने के लिए सरकार ने होमस्टे पॉलिसी लागू की है. अब पर्यटक गांवों में रुककर स्थानीय परंपराओं को नजदीक से देख सकेंगे और वहां के पारंपरिक खानपान का आनंद ले सकेंगे. इस पहल से ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय समुदायों को आर्थिक अवसर भी मिलेंगे.
छत्तीसगढ़ में गति के तीसरे बिंदु में टेक्नोलॉजी पर फोकस किया गया. छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि ‘दुनिया चौथी औद्योगिक क्रांति के मुहाने पर खड़ी है.’ मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना का शुभारंभ किया जाएगा. प्रथम चरण का प्रावधान इस बजट में किया गया है. मोबाइल कनेक्टिविटी से गांव को जोड़ने का काम किया जाएगा. BGF माध्यम से लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा. स्वान के संचालन के लिए 40 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.