छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखन देवांगन ने महिलाओं से बोले ज्यादा हेकड़ी दिखाओगे तो बाहर फेंकवा देंगे

0
78
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने फ्लोरा मैक्स कंपनी के फ्रॉड से पीड़ित महिलाओं से ऑन कैमरा बदतमीजी की है। मंत्री ने महिलाओं को धमकी वाले सुर में कहा कि, हेकड़ी मत दिखाओ, नहीं तो बाहर फेकवा देंगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विपक्ष के नेताओं समेत आम जनता भी उनके महिलाओं के प्रति व्यवहार की कड़ी निंदा की है। बता दें यह सभी महिलाएं ठगी की शिकायत करने मंत्री के पास पहुंची थीं।

ये है पूरा मामला

दरअसल, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और आदिम जाति कल्याण मंत्री राम विचार नेताम कोरबा में आयोजित एक आदिवासी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान लगातार 5 दिन से धरना प्रदर्शन कर रही फ्लोरा मैक्स के फ्रॉड से पीड़ित महिलाओं ने हजारों की संख्या में मंत्री देवांगन की गाड़ी को घेर लिया और अपनी समस्या का समाधान मांगने लगी।

इस बीच मंत्री की स्कियोरिटी ने महिलाओं को पीछे हटाने की कोशिश की लेकिन महिलाएं आगे आकर मंत्री के सामने आ गई। लगभग 3 घंटे पीड़ित महिलाओं के घेराव में रहने से आक्रोशित होकर मंत्री लखनलाल देवांगन ने अपना आपा खो दिया और कहा कि “चुपचाप रहो.. । शांति से बात कर रहे हैं, शासन प्रशासन सहयोग कर रहा है। ज्यादा हेकड़ी दिखाओगी तो पुलिस बुलाकर फेंकवा दूंगा।

भूपेश बघेल ने साधा निशाना

मंत्री के ऐसे व्यवहार को लेकर विपक्ष ने निशाना साधा है। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।भूपेश बघेल ने एक्स पर उद्योग मंत्री देवांगन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ठगी करने वाली कंपनियों से भाजपा नेताओं का ही नाम जुड़ता है। ठगी करने वाली कंपनी फ़्लोरोमैक्स का उद्घाटन करने में उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन का नाम आ रहा है। भाजपा सरकार में चिटफंड कंपनियों के कार्यालय का उद्घाटन भाजपा नेताओं ने ही किया था। लूट-खसोट में भागीदारी भाजपा की पहचान बन गई है।