CG के कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर की सुसाइड

0
50
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कुम्हारी क्षेत्र से 17 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर सुसाइड करने वीडियो सामने आया है। तीन दिन पहले किशोर परिजनों से यह कहकर निकला था कि कबड्डी खेलने बिलासपुर जा रहा है, लेकिन 17 अप्रैल को उसका एक सुसाइड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह जंगल में फंदा लगाकर जान दे रहा था। वीडियो सामने आते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत कुम्हारी थाना पहुंचकर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम बिलासपुर रवाना हुई। कुम्हारी पुलिस ने बताया कि लड़के की पहचान प्रेक्षा साहू (17 वर्ष) के रूप में हुई है।
नाबालिग लड़का दुर्ग के कुम्हारी जिले के जांजगिरी गांव का रहने वाला है। वायरल वीडियो के आधार पर बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र के जंगल में उसकी तलाश शुरू की गई। युवक की आखिरी लोकेशन को ट्रेस कर लगभग 10 किलोमीटर के दायरे में घंटों खोजबीन के बाद अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है। वीडियो में नाबालिग फांसी के फंदे पर झूलता नजर आ रहा है। फांसी के फंदे पर झूलने के बाद वह काफी देर तक तड़प रहा है। तोरवा थाना के प्रभारी अभय बैस ने बताया कि नाबालिग लड़के की तलाश की तलाश की जा रही है। युवक के मोबाइल का लास्ट लोकेशन देवरीखुर्द मिला है।