चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा मुकाबला आज, दुबई में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

0
64
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे हाई-वोल्टेज टक्कर होने जा रही है। भारत और पाकिस्तान दुबई के मैदान पर भिड़ेंगे। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे से शुरू होगा। टॉस दो बजे होगा। ग्रुप ए का हिस्सा दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का पांचवां मुकाबला खेला जाएगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम उत्साह से लबरेज है क्योंकि उसने विजयी आगाज किया था। भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से धूल चटाई। रोहित ब्रिगेड अब रविवार को लगातार दूसरी जीत दर्ज करके सेमीफाइनल की दावेदारी पुख्ता करना चाहेगी। भारत की नजर साथ ही चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली हार का हिसाब बराबर करने पर होगी।

वहीं, मोहम्मद रिजवान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान टीम को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से शिकस्त मिली थी। मेजबान पाकिस्तान के लिए यह ‘करो या मरो’ की स्थिति वाला मैच है। पाकिस्तान को अगर भारत से हार मिलती है तो उसके लिए टूर्नामेंट में आगे की राह बेहद कठिन हो जाएगी। कप्तान रोहित का फॉर्म में लौटना भारत के लिए अच्छा संकेत है। उन्होंने बांग्लादेश के सामने 41 रन की तेजतर्रार पारी खेली थी। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से फैंस को धमाल की उम्मीद होगी। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने पिछले मैच में शतक लगाया था। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ‘पंजा’ खोलकर लय हासिल कर चुके हैं। दूसरी ओर, चोटिल फखर जमां के चैंपिंयंस ट्राफी से बाहर होने के कारण पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बाबर आजम की फॉर्म भी पाकिस्तानी खेमे के लिए चिंता का सबब है।