एजी दफ्तर के सीनियर ऑडिटर के खिलाफ सीबीआई ने भ्रस्टाचार की धारा में किया केस दर्ज

0
161
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

हस्ताक्षर न्यूज. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रायपुर में अकाउंटेंट जनरल (एजी) दफ्तर के सीनियर ऑडिट ऑफिसर वीरेंद्र पटेल के खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़ी धाराओं में केस दर्ज किया है। जानकारों के अनुसार एजी ऑफिस के किसी ऑफिसर के खिलाफ सीबीआई में यह पहला मामला दर्ज हुआ है। सीबीआई ने इसी अफसर के आवासीय परिसरों और दफ्तर में भी छापे मारे थे। ऑडिट ऑफिसर पटेल आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार में लिप्त रहने के आरोप सीबीआई ने लगाए हैं। सीबीआई ने अधिकृत तौर पर ऑफिसर पटेल के ख़िलाफ़ केस दर्ज करने की पुष्टि की है। एफआईआर के मुताबिक ऑफिसर ने कहा 2013 से 2025 के बेच अपनी पत्नी-बच्चों के नाम पर लगभग सवा तीन करोड़ कि संपत्ति बनाई है, जो अनुपातहीन है। अभी ऑडिट ऑफिसर की इस केस में अरेस्टिंग की सूचना नहीं है।