CBI कर्मचारी बैग में कुछ लेकर भूपेश बघेल के घर दाखिल हुआ, मचा बवाल

0
32
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

बुधवार को सुबह लगभग 5:30 से 6:00 बजे के आसपास रायपुर राजनांदगांव दुर्ग भिलाई जैसे अलग-अलग इलाकों में सीबीआई के अधिकारियों ने छापा मारा। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर भिलाई निवास आईपीएस अधिकारी प्रशांत अग्रवाल आरिफ शेख राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी अभिषेक माहेश्वरी आईपीएस अभिषेक पल्लव और आनंद छाबड़ा के ठिकानों पर छापेमारी हुई।

सीबीआई की ओर से आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह छापेमारी सिर्फ छत्तीसगढ़ी नहीं बल्कि भोपाल और कोलकाता समेत 60 जगह पर की गई है महादेव बुक ऑनलाइन सट्टेबाजी घोटाले की जांच के सिलसिले में यह छापेमारी करने की बात सीबीआई के आधिकारिक बयान में कही गई है।

लगभग 12 घंटे से ज्यादा समय तक चली छापेमारी के बाद भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास से सीबीआई की टीम चली गई मगर दिन भर यहां बवाल होता रहा।

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने दावा किया है कि रायपुर स्थित भूपेश बघेल के निवास में सीबीआई का एक कर्मचारी बैग में कुछ दस्तावेज लेकर घुसने लगे। कांग्रेसियों ने कहा कि वह बैग खोलकर दिखाएं मीडिया के सामने सार्वजनिक करें कि बैग में क्या है, मगर सीबीआई के कर्मचारी बिना बैग को दिखाये ही भूपेश बघेल के बंगले में दाखिल हो गए कांग्रेस का दावा है कि यह साफ जाहिर करता है कि सीबीआई कोई बड़ी साजिश रच रही है और कुछ दस्तावेज प्लांट करने की तैयारी इस कार्रवाई में है।

सीबीआई को इस छापेमारी में क्या मिला

सेंट्रल ब्यूरो का इन्वेस्टिगेशन की तरफ से आधिकारिक जानकारी में कहा गया है कि इस छापेमारी में कई तरह के डिजिटल डिवाइस मिले हैं जिनमें महादेव सट्टा एप घोटाले को लेकर अहम सबूत हैं। आरोप है कि कांग्रेस की सरकार के समय छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप को संचालित करने के लिए नेता और अधिकारी रिश्वत के रूप में ब्लैक मनी लिया करते थे।