लाता, अमर, गजेंद्र और पूरन्दर शायद विष्णु सरकार के नये चेहरे, एक बार फिर से कयासों का दौर तेज, 15 जून तक cabinet reshuffle की चर्चा ने पकड़ा ज़ोर

0
129
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

बस्तर से लता, बिलासपुर से अमर, दुर्ग से गजेंद्र और रायपुर से पुरदर हो सकते है साय कैबिनेट के नये चेहरे

दिल्ली से लौट कर एयर पोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंत्री मंडल विस्तार पर कहा, सही समय आने पर बनाये जाएंगे नये मंत्री

15 जून तक नये मंत्री बनाये जाने की हलचल

हस्ताक्षर न्यूज. निगम मंडल के अध्यक्षों के गठन के एक महीने के बाद फिर से नये कैबिनेट गठन को लेकर चर्चा तेज हो गयी है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जब भी दिल्ली जाकर रुकते है तो रायपुर के मीडिया की नजर मंत्री मंडल विस्तार पर बनी रहती है. खासकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इस पर खबर जरूर बना ही देता है की फला तारीख को नये मंत्री बनाए जायेंगे. कुछ मीडिया हाउस ने 14 या 15 जून को मंत्री मंडल विस्तार होने की ब्रेकिंग खबर भी चला दी है. इस तरह की खबर पिछले 6 महीने से लगातार बन रही है.

मोदी और शाह का फोकस बस्तर पर,  इसलिए एक मंत्री तय

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का फोकस पिछले एक साल से बस्तर पर है. अमित शाह कई मंचों पर कह चुके है कि मार्च 2026 तक बस्तर से नक्सलियों का खात्मा हो जायेगा. अभी बस्तर संभाग से केवल एक मंत्री केदार कश्यप है,  सूत्रों का कहना है कि लता उसेंडी को मंत्री पद दिया जा सकता है.

बिलासपुर से अमर और दुर्ग से गजेंद्र

सूत्रों का यह भी कहना है कि बिलासपुर से अमर अग्रवाल को मंत्री बनाया जा सकता है, वे पूर्व में मंत्री रह चुके है, अनुभवी है, उनके पिता लखी राम अग्रवाल पुराने आरएसएस के कार्यकर्ता रहे है  दुर्ग के गजेंद्र यादव को आरएसएस background का फायदा मिल सकता है.

उड़िया कार्ड और राष्ट्रपति से नजदीकी

रायपुर उत्तर के विधायक पुरदर मिश्रा का नाम भी नये मंत्री पद के लिये जोर शोर से चल रहा है. उन्हें उड़िया होने का और राष्ट्रपति के करीबी होने का फायदा शायद मिल सकता है.

दो मंत्री हटाये जाने की भी चर्चा

सूत्रों का यह भी कहना है कि वर्तमान कैबिनेट से दो मंत्री हटाये जा सकते है, लेकिन ये दो कौन होंगे, उन बातों पर केवल कयासों का दौर है. नाम किसी का भी कन्फर्म नहीं है.

Sky walk की जिद कहीं ना पड जाये भारी

पूर्व मंत्री और रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूनत को sky walk बनाने की जिद शायद भारी ना पड जाये. पूरा शहर sky walk से परेशान है. लेकिन विधायक महोदय ज़िद पर अड़े हुए है.