बृजमोहन पत्नी संग पहुंचे मूवी देखने साथ नजर आए सुनील सोनी भी, जानिए कौन है फिल्म

0
90
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर के भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल अपनी पत्नी के साथ फिल्म देखने पहुंचे । उनके साथ रायपुर दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव के प्रत्याशी सुनील सोनी भी दिखाई दिए, यह सभी साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने पहुंचे थे।

छत्तीसगढ़ में सरकार ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। इससे अब दर्शकों को सिनेमा हॉल में कुछ छूट भी मिलेगी। छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है। मुख्यमंत्री जल्द ही सरकार के मंत्री और विधायकों के साथ मिलकर ये फिल्म देखने जा सकते हैं।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने एक यूजर की साबरमती रिपोर्ट पर की गई पोस्ट को X पर शेयर कर लिखा था- “यह अच्छी बात है कि सच सामने आ रहा है, वो भी इस तरह से कि आम जनता भी इसे देख सके। झूठी धारणा सिर्फ कुछ वक्त कायम रह सकती है, हालांकि तथ्य सामने आता ही है।”

15 नवंबर को रिलीज हुई है फिल्म फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना, और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं। इस फिल्म का निर्देशन धीरज सरना ने किया है, जबकि इसे शोभा कपूर, एकता कपूर, अमूल वी. मोहन, और अंशुल मोहन ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 15 नवंबर 2024 को रिलीज हुई। यह फिल्म करने के बाद एक्टर विक्रांत मैसी ने कहा था कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं।