बालोद: शमशान घाट में निकला 7 फीट लंबा विशाल अजगर, ग्रामीणों के उड़े होश

0
51
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

बालोद। शहर के श्मशान घाट में करीब 7 फीट लंबा विशाल अजगर सांप निकलने से वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। अजगर को देख लोग घबरा गए और आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

स्थानीय निवासी जग्गू ढीमर ने मौके पर पहुंचकर साहस दिखाया और बिना किसी देरी के अजगर का सफल रेस्क्यू किया। उन्होंने सांप को सुरक्षित पकड़कर उसे शहर से दूर जंगल में छोड़ दिया। उनकी इस तत्परता से लोगों ने राहत की सांस ली।

गौरतलब है कि अजगर जहरीला नहीं होता, लेकिन इसका आकार और वजन इसे खतरनाक बना सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि जंगलों के सिमटने से इस तरह के वन्यजीव अब रिहायशी इलाकों में नजर आने लगे हैं।