रायपुर एयरपोर्ट पर ऑटोमेटिक पार्किंग शुरु, फास्ट टैग से कटेगा पैसा, ख़ुद लेनी होगी पर्ची, अब विवाद नहीं होगा क्योंकि कोई कर्मचारी नहीं देगा पर्ची

0
77
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

हस्ताक्षर न्यूज. स्वामी विवेकानंद विमानतल में शनिवार, 28 जून से ऑटोमेटेड पार्किंग शुरू कर दिया गया है। इस सिस्टम से लोगों और पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारियों के बीच आए दिन होने वाला विवाद इसलिए खत्म हो जाएगा, क्योंकि पूरा सिस्टम मानव विहीन कर दिया गया है।

आप जैसे ही एयरपोर्ट के पार्किंग बैरियर पर पहुंचेंगे, ऑटोमेटेड सिस्टम से पर्ची निकलेगी। एग्जिट में रुकने की ज़रूरत नहीं होगी, क्योंकि सिस्टम फास्टैग से पार्किंग शुल्क काट लेगा। अहम बात यह भी है कि पार्किंग के चार्जेस में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

रायपुर एयरपोर्ट डायरेक्टर ने कल 27 जून को रात में इस सिस्टम की शुरूआत कर दी है। अफसरों ने ऑटोमेटेड पार्किंग का सिस्टम ब्रीफ किया है, जो काफ़ी आसान हैं। इसके अनुसार पार्किंग एंट्री पर ऑटोमैटेड सिस्टम से पर्ची निकलेगी। इसे सभी वाहन चालक स्वयं ले सकेंगे। एंट्री पर लगे सिस्टम से वाहन का नंबर और एंट्री का समय पर्ची पर स्वतः अंकित होगा। आप जैसे ही पर्ची लेंगे, पार्किंग एंट्री पर लगा बैरियर खुल जाएगा l वाहन चालक अपने मित्र या रिश्तेदार को एयरपोर्ट पर ड्रॉप करने के बाद जब पार्किंग एग्जिट पर पहुंचेंगे, तो फास्टैग से पैसा अपने आप टोल बूथ की तर्ज पर कट जाएगा l

इस पूरे सिस्टम की खास बात यही है कि इसमें इंसानी दखल नहीं होगा, जिससे गाड़ी वालों और पार्किंग के लोगों के बीच विवाद की स्थिति नहीं बनेगी। इस  नई व्यवस्था से सभी यात्रिओं को सुविधा होगी और समय की भी बचत होगी। अब यात्रियों के वाहन से ड्रॉप और पिकअप समय के तयशुदा दर के अनुसार पैसा कटेगा। पार्किंग के दरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।