बुआ को भतीजे ने मारडाला, फिर किया ऐसा काम कि जानकर रह जाएंगे हैरान

0
51
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

बिलासपुर। वो भतीजे को डांटा करती थी, गुस्से में आकर भतीजे ने अपनी ही बुआ का कत्ल कर दिया। ये घटना हुआ है बिल्हा थाना इलाके में। इस कांड को अंजाम देने वाले नाबालिग और उसके 3 दोस्तों को पुलिस ने पकड़ा है।

पुलिस ने इस मामले में जानकारी दी कि नाबालिग को नशे की लत थी। वो इसी वजह से अपनी बुआ से डांट खाया करता था। वो इस बात से चिढ़ चुका था। दोनों के बीच बहस होने लगी और भतीजे ने इसके बाद चाकू मारकर बुआ की हत्या कर दी।

इसके बाद भतीजे ने बुआ के जेवर निकाले और बेचकर शराब की पार्टी कर ली।