भारत सरकार ने अमिताभ जैन को दिया एक्सटेंशन, बने रहेंगे मुख्य सचिव, रेणु, सुब्रत, मनोज सहित अन्य अफसरों को अब करना होगा लंबा इंतजार

0
101
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

हस्ताक्षर न्यूज. अमिताभ जैन को मुख्य सचिव के रूप में एक्सटेंशन दिया गया है। केंद्र सरकार ने अंतिम समय में अमिताभ जैन की सर्विस को एक्सटेंशन दिए जाने की मंज़ूरी दी है।

मुख्य सचिव के लिए सुब्रत साहू और मनोज पिंगुआ के नाम पर चर्चा तेज थी। माना जा रहा था कि साय कैबिनेट की बैठक में अमिताभ जैन की विदाई होगी और नए मुख्य सचिव का स्वागत किया जाएगा। लेकिन आख़िरी वक्त पर के केंद्र से एक्सटेंशन दिए जाने की मंज़ूरी मिलने की ख़बर आ गई.

पहले मुख्य सचिव जिनका बढ़ा कार्यकाल

छत्तीसगढ़ के गठन के बाद यह पहला मौका है कि किसी मुख्य सचिव को एक्सटेंशन मिला हो। अमिताभ जैन पहले मुख्य सचिव बन गए हैं जिन्हें केंद्र सरकार ने एक्सटेंशन दिया है.

राज्य गठन के बाद बने मुख्य सचिव की लिस्ट

अरुण कुमार – 30 अक्टूबर 2000 से 31 जनवरी 2003

एस.के. मिश्रा – 31 जनवरी 2003 से 30 जून 2004

ए.के. विजयवर्गीय – 1 जुलाई 2004 से 7 नवंबर 2005

आर.पी. बागी – 7 नवंबर 2005 से 31 जनवरी 2007

शिवराज सिंह – 31 जनवरी 2007 से 31 जुलाई 2008

पी. जॉय उमेन – 31 जुलाई 2008 से 7 फरवरी 2012

सुनील कुमार – 7 फरवरी 2012 से 28 फरवरी 2014

विवेक ढांड – 28 फरवरी 2014 से 11 जनवरी 2018

अजय सिंह – 11 जनवरी 2018 से 2 जनवरी 2019

सुनील कुजूर – 2 जनवरी 2019 से 31 अक्टूबर 2019

आर.पी. मंडल – 31 अक्टूबर 2019 से 30 नवंबर 2020

अमिताभ जैन – 1 दिसंबर 2020 से 30 जून 2025