जबलपुर से रायपुर के लिये डायरेक्ट ट्रेन, 3 अगस्त से डेली अप एंड डाउन…बालाघाट, गोंदिया होते हुए 8 घंटे में पहुंचेगी रायपुर…

0
79
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

हस्ताक्षर न्यूज.

छत्तीसगढ़ राज्य बनने से पहले रायपुर और जबलपुर के बीच ट्रैफिक इतना ज्यादा था कि सारी नाइट बसें फुल चलती थीं, जगह नहीं रहती थी।

इस वजह से 1985 में रायपुर से भोपाल के लिए अमरकंटक एक्सप्रेस चलाई गई, जो रायपुर और जबलपुर को सीधे कनेक्ट करती थी। उसके बाद रेलवे को इन दो शहरों को जोड़ने के लिए सीधी ट्रेन की शायद जरूरत ही महसूस नहीं हुई। लेकिन अब, अमरकंटक एक्सप्रेस के 40 साल बाद रेलवे नई एक्सप्रेस ट्रेन चलाने जा रहा है, जो इन दोनों शहरों को सीधे जोड़ेगी यानी इन शहरों के  बीच ही चलेगी। पहली ट्रेन 3 अगस्त को छूटेगी और बालाघाट, गोंदिया होती हुई रायपुर आएगी।

रायपुर से जबलपुर की यह ट्रेन रोजाना चलेगी और दोनों शहरों के बीच 410 किमी का सफर तय करेगी। रायपुर से कवर्धा, चिल्फी, मंडला होकर जबलपुर की सड़क से दूरी 310 किमी के आसपास है। ट्रेन 4 अगस्त से रोज सुबह 6.45 बजे जबलपुर से छूटेगी और 8 घंटे में यानी दोपहर 1.50 बजे रायपुर आएगी। यहां ट्रेन 55 मिनट रुकेगी और साफ-सफाई के बाद 2.45 बजे छूटकर दुर्ग, गोंदिया, बालाघाट होती हुई रात 10.40 बजे जबलपुर पहुंच जाएगी। 15 बोगियों वाली यह ट्रेन एवरेज 51 किमी की स्पीड पर चलेगी। ट्रेन के रास्ते में बालाघाट से जबलपुर के पहले तक जंगलों-पहाड़ों के खूबसूरत नजारे रहेंगे। 3 अगस्त को पहली ट्रेन सुबह 11 बजे जबलपुर से निकलेगी और शाम 7 बजे के आसपास रायपुर आएगी। उसके अगले दिन से ट्रेन अपने निर्धारित शिड्यूल से चलने लगेगी। ट्रेन को जबलपुर जोन आपरेट करेगा।