छत्तीसगढ़ का एक पावर प्लांट जल गया। इसकी वजह से बिजली उत्पादन को रोकना पड़ा। ये हादसा कोरबा के हसदेव ताप विद्युत संयंत्र में हुआ है। आग इस कदर फैली कि फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों को रेस्क्यू के काम में लगाया गया। हादसे के कारण 210 मेगावाट क्षमता वाली दो यूनिट (यूनिट 3 और 4) का उत्पादन बंद करना पड़ा है।

प्लांट में कुल 5 यूनिट है
1340 मेगावाट क्षमता वाले इस पावर प्लांट में कुल 5 यूनिट हैं। इनमें 210 मेगावाट की चार और 500 मेगावाट की एक यूनिट शामिल है। गर्मी के मौसम में बिजली की बढ़ती मांग के बीच यह हादसा चिंताजनक है।

करोड़ों के नुकसान की आशंका
प्लांट में काम करने कर्मचारियों के मुताबिक, प्लांट के रखरखाव में लापरवाही से यह हादसा हुआ है। ट्रांसफॉर्मर के नुकसान और बिजली उत्पादन बंद होने से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।