छत्तीसगढ़ का ये पावर प्लांट जल गया, रोकना पड़ा बिजली उत्पादन

0
45
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ का एक पावर प्लांट जल गया। इसकी वजह से बिजली उत्पादन को रोकना पड़ा। ये हादसा कोरबा के हसदेव ताप विद्युत संयंत्र में हुआ है। आग इस कदर फैली कि फायर ब्रिगेड की  4 गाड़ियों को रेस्क्यू के काम में लगाया गया। हादसे के कारण 210 मेगावाट क्षमता वाली दो यूनिट (यूनिट 3 और 4) का उत्पादन बंद करना पड़ा है।

हसदेव ताप विद्युत संयंत्र में आग बुझाते कर्मचारी
हसदेव ताप विद्युत संयंत्र में आग बुझाते कर्मचारी

प्लांट में कुल 5 यूनिट है

1340 मेगावाट क्षमता वाले इस पावर प्लांट में कुल 5 यूनिट हैं। इनमें 210 मेगावाट की चार और 500 मेगावाट की एक यूनिट शामिल है। गर्मी के मौसम में बिजली की बढ़ती मांग के बीच यह हादसा चिंताजनक है।

आग लगने के बाद 210 मेगावाट क्षमता वाली दो यूनिट का उत्पादन बंद कर दिया गया
आग लगने के बाद 210 मेगावाट क्षमता वाली दो यूनिट का उत्पादन बंद कर दिया गया

करोड़ों के नुकसान की आशंका

प्लांट में काम करने कर्मचारियों के मुताबिक, प्लांट के रखरखाव में लापरवाही से यह हादसा हुआ है। ट्रांसफॉर्मर के नुकसान और बिजली उत्पादन बंद होने से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।