रायपुर । एजाज ढेबर को एंटी करप्शन ब्यूरो वालों ने अपने दफ्तर में करीब 6 घंटे बैठाए रखा। तरह-तरह के सवाल होते रहे। एजाज पर पूरी तरह से प्रेशर करते हुए एसीबी वालों ने शराब घोटाले से जुड़े तथ्य जानने चाहे। बाहर जमा हुए ढेबर के कुछ समर्थकों की धड़कन बढ़ रही थी।
चर्चा यह भी हो रही थी कि कहीं शाम होते-होते ढेबर को गिरफ्तार न कर लिया जाए हालांकि जब ACB ऑफिस से बाहर ढेबर आए तो चाहने वालों ने चैन की सांस ली। ढेबर ने फोन पर अपने वकीलों और परिजनों को बाहर आने की जानकारी दी।
सूत्रों के मुताबिक भीतर एजाज से शराब घोटाले अनवर ढेबर के धंधे के बारे में पूछताछ हो रही थी, इस पूरी पूछताछ में यही कहते रहे कि मैं सब कुछ पहले ही बता चुका हूं, मेरा कोई इंवॉल्वमेंट नहीं है किसी भी की तरफ से पूछे गए पैसों के लेनदेन कारोबार के मॉड्यूल को लेकर कई तरह के सवाल किए मगर एजाज यही कहते रहे कि उन्हें जानकारी नहीं है।
इससे पहले एजाज ढेबर बुधवार को ACB दफ्तर पहुंचे थे यहां उनसे शराब घोटाला मामले में पूछताछ की गई इसी मामले में उनके के भाई अनवर रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद है।
बीते 7 फरवरी को एजाज को एंटी करप्शन ब्यूरो ने नोटिस दिया था, मगर वह पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं इस वजह से पूछताछ में शामिल होने नहीं पहुंचे।
हालांकि इस पूरे मामले में एजाज ने कहा है कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए यह नोटिस भेजा गया और पूछताछ के लिए बुलाया गया इससे पहले उनसे पूछताछ हो चुकी है छापा भी पड़ा था लेकिन कुछ नहीं निकला।