बिलासपुर. इस वक्त की बड़ी खबर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से आ रही है, जहां चलती स्कूल वैन में अचानक आग लग गई. स्वामी आत्मानंद स्कूल की बस में जिस वक्त आग लगी, उसमें कई बच्चे सवार थे. प्राथमिक जानकारी के अनुसार आग लगने से वैन में सवार एक बच्ची झुलस गई.
शहर में चलती स्कूल वैन में आग लगने की खबर फैलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई. आसपास के लोग वैन में लगी आग बुझाने और बच्चियों को निकालने के लिए दौड़ पड़े. जब तक सभी बच्चों को वैन से निकाला जाता, तब तक एक बच्ची इस आग में झुलस गई. घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस बच्चों के अभिभावकों को भी सूचना दे रही है.
बच्ची को अस्पताल में कराया भर्ती
जानकारी के मुताबिक, यह घटना बिलासपुर के तखतपुर थाना इलाके में हुई. स्कूल वैन में आग लगने से झुलसी बच्ची को पुलिस ने तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया. मौके पर मौजूद पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि स्वामी आत्मानंद स्कूल की वैन में आग के कारणों की पुलिस गंभीरता से पड़ताल करा रही है.