शहद निकालने पेड़ पर चढ़ा नाबालिक, मधुमक्खियों ने किया हमला, बच्चे की गिरकर मौत, दोस्तो ने नदी में फेंका शव

0
222
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

जशपुर। जिले में 14 साल के एक बच्चे को उसके ही नाबालिग दोस्तो ने नदी में फेंक दिया और उस बच्चे को ढूंढने में पूरा पुलिस अमला और गाव के लोग लगे हुए हैं।

दरअसल 14 साल का आकाश तिर्की अपने दोस्तों के साथ पेंड से शहद निकालने आया था । वह शहद निकालने पेंड पर चढ़ गया लेकिन अचानक मधुमक्खी ने उसे काटना शुरू कर दिया और हमले के बाद वह पेंड से गिर गया और उसकी मौत हो गयी। उसकी मौत के बाद उसके साथी डर गए और डर के मारे मरे हुए को श्रीनदी में फेंक दिया ।

मृतक बच्चे के परिजन उसे ढूंढ रहे थे इसी दौरान उन्हें पता चला कि आकाश अपने साथियों के साथ शहद निकालने गया था । परिजनों ने जब आकाश के साथियों से बात की तो पहले तो उन्होंने दूसरी कहांनी बताई लेकिन बाद में उन्होंने परिजनों को सब सच सच बता दिया। साथियों ने बताया कि आकाश अचानक पेंड से गिर गया और उसकी मौत हो गयी तब सभी डर गए और डर के मारे उन्होंने आकाश को नदी में फेंक दिया।

अब गांव के लोग और कुनकुरी पुलिस बच्चे का रेस्क्यू करने श्री नदी पहुंचे है। बच्चे का रेस्क्यू अभी भी जारी है । मृतक गड़ा कटा गांव का बताया जा रहा है।