हस्ताक्षर न्यूज.
धमतरी में सोमवार की देर रात मामूली सी बात पर हुए विवाद के बाद तीन युवकों की हत्या कर दी गई। तीनों युवक रायपुर से धमतरी ढाबे गए थे। वहां पहले से हो रहे विवाद में तीनों शामिल हुए थे, स्थानीय बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
धमतरी के अर्जुनी इलाके की यह घटना बताई जा रही है। खबर है कि हमलावरों को पुलिस ने पकड़ लिया है। छत्तीसगढ़ में आए दिन चाकूबाजी की घटना सामने आते रहती है। राजधानी रायपुर में एक दिन पहले ही डिलीवरी बॉय की मामूसी से बात पर एक युवक ने जान ले ली थी।
जानकारी के अर्जुनी इलाके के मथुरा मोड़ में अन्नपूर्णा ढाबा है। सोमवार देर रात ढाबे में कुछ लोगों के बीच पहले से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसी दौरान रायपुर के तीनों युवक वहां पहुंचे और उस विवाद में शामिल हो गए। रायपुर के तीनों युवकों के विवाद में शामिल होने के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष के लोगों ने तीनों पर चाकुओं से जमकर वार किया। हमला इतना घातक था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हमला करने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
मौके पर अर्जुनी थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे। मृतकों की पहचान रायपुर के नितिन तांडी, सुरेश टांडी और आलोक सिंह के रूप में हुई है। वहीं, पुलिस ने कुछ ही घंटों में इस वारदात में शामिल 8 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। जल्द ही पुलिस इस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है।