छत्तीसगढ़ में पहली बार मस्जिद, मदरसे और दरगाहों में 15 अगस्त को फहराया जायेगा तिरंगा….वक्फ बोर्ड ने जारी किया आदेश…

0
66
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

हस्ताक्षर न्यूज. प्रदेशभर की सभी मस्जिद, मदरसा और दरगाह में 15 अगस्त के तिरंगा ध्वजारोहण किया जाएगा। इस संबंध में छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में सभी मस्जिद कमेटियों, मदरसों और दरगाहों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के निर्देश जारी किए हैं।

अपने इस निर्देश के जरिए वक्फ बोर्ड ने अपील की है कि स्वतंत्रता दिवस के महत्व को समझते हुए लोग देशभक्ति, आपसी एकता और भाईचारे का परिचय दें और इस अवसर की गरिमा बनाए रखें। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज ने यह आदेश जारी किया है।

वक्फ बोर्ड ने अपने आदेश में कहा, ’15 अगस्त 2025 को हमारा 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इस राष्ट्रीय पर्व के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य में स्थिति सभी मस्जिद, मदरसा, दरगाह के मुख्य द्वार पर राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया जावे। स्वतंत्रता के महत्व को समझें तथा देशभक्ति, आपसी एकता एवं भाईचारे का परिचय देते हुए इस अवसर की गरिमा बनाये रखें। लेटर के अंतिम में लिया है कि अध्यक्ष द्वारा अनुमोदित। यह लेटर राज्य के समस्त मुतवल्ली, मस्जिद, मदरसा और दरगाहों के लिए भेजा गया है।’