Home छत्तीसगढ़ पिछले 20 साल से नगर निगम की सत्ता के गलियारों की पहचान...

पिछले 20 साल से नगर निगम की सत्ता के गलियारों की पहचान रहे नेता आज महापौर मीनल के कहने पर एक साथ आये नजर…..किरणमयी, प्रमोद, संजय, प्रफुल्ल, सुभाष, एजाज…..इकठ्ठे हुए एक मीटिंग के लिये…..

0
105

रायपुर में बुधवार को लोकल लेवल पर एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम हुआ है। भाजपा की मेयर मीनल चौबे ने पूर्व के सभी महापौरों एजाज ढेबर, प्रमोद दुबे और डा. किरणमयी नायक के साथ-साथ पूर्व सभापति (अभी नान चेयरमैन) संजय श्रीवास्तव तथा पूर्व नेता प्रतिपक्ष सुभाष तिवारी के साथ शहर के पुराने मुद्दों और उनके समाधान पर विचार-विमर्श के लिए बैठक की है।

दिलचस्प बात ये है कि पूर्व के तीनों महापौर कांग्रेस से हैं और राजनीतिक तौर पर तत्कालीन विपक्ष को लेकर आक्रामक भी माने जाते रहे हैं। इसी तरह, भाजपा की ओर से आए पूर्व पदाधिकारी भी भाजपा की ओर से राजनैतिक तेवर दिखाते रहे हैं, लेकिन इस पूरी बैठक के दौरान किसी तरह की राजनीतिक चर्चा या आरोप-प्रत्यारोप की सूचना नहीं है। बैठक करीब दो घंटे चली, जिसमें सभी पूर्व महापौरों ने कुछ-कुछ मुद्दों पर अपने सुझाव दिए हैं। चर्चा के दौरान निगम के सभापति सूर्यकांत राठौर और कमिश्नर विश्व दीप समेत अफसरों की लगभग पूरी वही टीम भी मौजूद थी, जो पूर्व महापौरों के साथ भी काम कर चुकी है, क्योंकि रायपुर नगर निगम में अफसर भीतर-भीतर चेंज होते हैं, लेकिन लंबे समय से नगर निगम में ही महत्वपूर्ण पदों पर हैं।

बैठक की शुरुआत भी बड़े ही सौहार्द्रपूर्ण तरीके से हुई है। भाजपा शासित मौजूदा नगर निगम ने भले ही पूर्व मेयर एजाज ढेबर के खिलाफ बड़ा मोर्चा खोला और कामयाब भी रही, लेकिन आज ढेबर समेत सभी पूर्व मेयरों का इस बैठक में आने पर मेयर मीनल चौबे और सभापति सूर्यकांत राठौर ने आत्मीय स्वागत किया है। इसकी पूरे नगर निगम मुख्यालय में काफी चर्चा रही है। बैठक में जिन मुद्दों पर मंथन हुआ, उसका पूरा ब्योरा नहीं मिला है, लेकिन सूत्रों के अनुसार शहर के जिन इलाकों में वर्षों से बारिश में पानी भरता है, वहां समाधान पर लंबी बात हुई है। सभी पूर्व महापौरों और पदाधिकारियों ने इस मुद्दे पर अपने सुझाव भी दिए हैं। यह भी बताया है कि वे अपने कार्यकाल में इन इलाकों के लिए क्या करना चाहते थे, जो किसी कारणवश नहीं किया जा सका।