Home छत्तीसगढ़ सफाई में छोटे शहरों में बिलहा देश भर मे पहले स्थान पर,...

सफाई में छोटे शहरों में बिलहा देश भर मे पहले स्थान पर, कुम्हारी तीसरे नंबर पर, मध्यम श्रेणी के शहरों में बिलासपुर दूसरे नंबर पर…

0
86

हस्ताक्षर न्यूज. स्वच्छ सर्वे 20025 के नतीजे पहले ही आ चुके हैं। सफाई के मामले में छत्तीसगढ़ के सात छोटे-बड़े शहरों को देशभर में पुरस्कृत किया गया है।

स्माल टाउन (20 हजार से कम आबादी) में बिल्हा ने पूरे देश में बाजी मारते हुए पहला स्थान हासिल किया है। कुम्हारी 20-50 हजार की आबादी वाले शहरों में देश का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर बन गया है। 3 से 10 लाख तक की आबादी वाले मंझौले शहरों में बिलासपुर ने देश में सफाई में दूसरा नंबर हासिल करके बड़ी उपलब्धि पाई है। इस तरह, स्वच्छ सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ के तीन शहरों ने राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष तीन स्थानों पर स्थान बनाया है। सीएम विष्णुदेव साय ने सभी पुरस्कृत निकायों के लोगों को इसके लिए बधाई दी है।

छत्तीसगढ़ के इन नगरीय निकायों के प्रतिनिधियों को नई दिल्ली में गुरुवार को केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पुरस्कृत किया। डिप्टी सीएम अरुण साव तथा उनके साथ विजेता निकायों के महापौर व अध्यक्षों ने पुरस्कार ग्रहण किए। समारोह नई दिल्ली के विज्ञान भवन में हुआ था। इसमें केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री मनोहरलाल औरराज्य मंत्री तोखन साहू भी शामिल हुए। रायपुर से सभापति सूर्यकांत राठौड़ और कमिश्नर विश्वदीप भी एक श्रेणी में पुरस्कार लेने समारोह में उपस्थित थे।