शराब घोटाले में शामिल 22 आबकारी अधिकारियों को सरकार ने किया निलंबित

0
62
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

हस्ताक्षर न्यूज. छत्तीसगढ़ के 2174 करोड़ रुपये के शराब घोटाले मामले में राज्य सरकार ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में 22 वाणिज्य कर और आबकारी अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

इस आदेश को आबकारी विभाग ने आधिकारिक तौर पर जारी किया है। बताया गया है कि 7 जुलाई को आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने 29 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ विशेष कोर्ट में लगभग 2300 पन्नों का चालान पेश किया था, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।

शराब घोटाले के इस मामले में EOW ने 29 आरोपियों को समन जारी किया था, लेकिन गिरफ्तारी के डर से कोई भी आरोपी अदालत में पेश नहीं हुआ। अब अदालत ने सभी आरोपियों को 20 अगस्त तक अदालत में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है।