तेलीबाँधा तालाब के सामने गोल्ड जिम में सुबह लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने किया काबू

0
129
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

हस्ताक्षर न्यूज. तेलीबांधा तालाब के सामने गोल्ड जिम में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई. वहां से गुजर रहे लोगों ने जिम में धुंआ उठते देखा. जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचकर फायर फाइटर्स ने आग पर काबू पाया. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है.

तेलीबांधा तालाब के सामने गोल्ड जिम में तड़के सुबह आग लग गई. देखते ही देखते आग बढ़ती गई और काला धुंआ उठने लगा. मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने धुंआ उठते देखा. घटना की सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया. जिम में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि आग लगने का कारण अभी सामने नहीं आया है.