जयपुर के शाही फ़ेयरमोंट होटल पर रायपुर से गई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बुधवार रात को छापा मारा है।
ईडी की रेड से होटल में चल रहे एक वीआईपी शादी समारोह में भी कुछ देर हलचल रहने की सूचना है। सूत्रों के मुताबिक ईडी छत्तीसगढ़ के महादेव एप में जिन फरार लोगों की तलाश में है, उनमें से कुछ के इसी शादी समारोह के सिलसिले में फाइव स्टार होटल में होने की पुख्ता सूचना पर रायपुर से टीम जयपुर पहुंची है। छापे में दो लोगों के पकड़े जाने की सूचना है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि रायपुर ईडी की महादेव एप घोटाले में जयपुर में यह पहली रेड नहीं है। करीब डेढ़ माह पहले ईडी ने जयपुर के सोडाला इलाके की ऐपल रेजीडेंसी में ड्राई फ्रूट कारोबारी भारत दाधीच पर छापेमारी की थी।