हस्ताक्षर न्यूज. राजस्व विभाग ने राजधानी में वर्षों से काम कर रहे दो दर्जन से ज़्यादा राजस्व निरीक्षकों का दूसरे जिलों में तबादला कर दिया गया है।
इनमें से भी ज़्यादातर को बस्तर के अलग अलग जिलों में भेजा गया है। राजस्व विभाग ने प्रदेशभर में 58 आर आई को इधर से उधर किया है। 30 जून को जारी हुए इस आदेश से रायपुर के राजस्व अमले में खलबली मच गई है। रायपुर के लैंड रिकॉर्ड्स में पदस्थ तकरीबन सभी आरआई हटा दिए गए हैं। इसे भारतमाला स्कैम का इंपैक्ट भी माना जा रहा है।
- रायपुर से जिन राजस्व निरीक्षकों को बाहर भेजा गया है, उनमे किशोर वर्मा को दुर्ग, पुष्पराज वर्मा मनेंद्रगढ़, विधान व्यापारी को नारायणपुर, ब्रजेश देवांगन राजनंदगांव, नागेश्वर सिंह को कोंडागांव, सतीश मिश्रा को नवा रायपुर, काशीराम ध्रुव को गरियाबंद, पदम सिंह नाग को बलौदाबाजार, ब्रजेश पाठक को बलौदाबाजार, सचिन श्रीवास्तव को बलौदाबाजार, विनोद साहू को बलरामपुर, राजकुमार साहू को बस्तर, गोपाल प्रधान को बीजापुर, समीर शेख को बीजापुर, सुधीर रावल को बीजापुर, प्रशांत दुबे को कोंडागांव, मनमोहन जांगड़े को कोरबा, पवन कश्यप को मनेंद्रगढ़, मीना पांडे रायपुर, हेमेन्द्र राव भोसले को सुकमा और महेश साहू को भी सुकमा स्थानांतरित किया गया है।