स्टील की पेटी में युवक की लाश का हत्यारा निकला वकील, दिल्ली एयर पोर्ट पर पकड़ा पुलिस ने, हत्या की गुत्थी लगभग सुलझी

0
636
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

हस्ताक्षर न्यूज. राजधानी रायपुर में सोमवार को इंद्रप्रस्थ कॉलोनी इलाके में स्टील ट्रंक के भीतर सूटकेस में सीमेंट में जमकर रखी गई लाश की गुत्थी रायपुर पुलिस ने लगभग सुलझा ली है। ट्रंक में जिस युवक का शव मिला, उसकी पहचान किशोर पैकरा के रूप में की गई हैं।

ट्रंक मिलने के कुछ घंटे के भीतर दिल्ली एयरपोर्ट पर रायपुर पुलिस और सीआईएसएफ ने संदेही पति-पत्नी को कस्टडी में ले लिया है। एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने बताया कि अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी शिवानी को हिरासत में लिया गया है। अंकित पेशे से वकील हैवारदात में इस्तेमाल ट्रंक सोमवार को ही सुबह गोलबाजार से खरीदा गया था। इस ट्रंक को आल्टो कार में इंद्रप्रस्थ तक ल जाने के कई फुटेज पुलिस को मिल गए हैं। कार के साथ ई स्कूटर चलती युवती भी हर फुटेज में है। एएसपी डीआर पोर्ते के साथ मीडिया को एसएसपी डॉ लाल उमेद ने कहा कि किशोर पैकरा का मर्डर कब और क्यों किया गया, कितने लोगों ने मिलकर मारा… इन सभी सवालों के जवाब अगले कुछ घंटे में मिल जाएंगे।