हस्ताक्षर न्यूज. झारखंड के चर्चित शराब स्कैम में रांची आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की टीम ने रायपुर के युवा शराब कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया को अरेस्ट कर लिया है। उसे रांची ले जाया गया है
सिद्धार्थ पर छत्तीसगढ़ के शराब स्कैम में फंसे कारोबारियों और अफसरों के साथ मिलकर झारखंड की शराब नीति को यहां के जैसा बनवाने और उसके लिए वहां सिंडिकेट तैयार करने में अहम भूमिका का आरोप है। सिद्धार्थ रायपुर के कारोबारी युवाओं के ग्रुप में नज़र आता था और पूरे सिंडीकेट की अहम कड़ी बताया गया है। झारखंड में केस दर्ज होने के बाद से ईओडब्लू उसे पूछताछ के लिए बुला रही थी पर सिद्धार्थ सिंघानिया जाता नहीं था। इसीलिए कोर्ट से वारंट निकलवाकर उसे अरेस्ट किया गया और पूछताछ की जाएगी। उसकी गिरफ्तारी की खबर से रायपुर के एक वर्ग में खलबली मच गई है।
कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया पर आरोप है कि झारखंड में शराब नीति को प्रभावित करने और अनियमितताओं को अंजाम देने में उसने अहम भूमिका निभाई है। झारखंड में 2022 में बनी शराब नीति में सिंघानिया की सक्रिय भूमिका बताई गई है। उसने झारखंड की सरकारी शराब दुकानों में मैनपॉवर आपूर्ति का ठेका लिया था। बाद में विवादों में आने के बाद राज्य सरकार ने उसकी प्लेसमेंट एजेंसियों को ब्लैक लिस्ट करते हुए बाहर कर दिया था। एसीबी की टीम ने सिद्धार्थ सिंघानिया को 11 जून 2025 को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था।