पूरे इस्राइल में बज रहा सायरन, तेहरान में इसराईली हमले के बाद ईरान ने तेल अविव में किया हमला, ईरान के ड्रोन ने गगन चुंबी इमारतों को बनाया निशाना

0
143
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

हस्ताक्षर न्यूज. ईरान और इस्राइल के बीच युद्ध शुरु हो गया है. 13 जून को भारतीय समय के अनुसार शाम के वक़्त लगभग 5 बजे के करीब इस्राइल ने तेहरान के परमाणु केंद्रों पर ड्रोन अटैक किया था. ईरान ने शाम ढ़लने के बाद इस्राइल की राजधानी तेल अवीव की हाई राईस बिल्डिंग पर ड्रोन से अटैक कर दिया.

ईरान के सुप्रीम लीडर आयातुला खेमेनी ने देर रात यह बयान भी दिया कि इस्राइल ने जंग की शुरुआत की है. अब इस्राइल में रहने वाले लोगों की जिंदगी बहुत मुश्किल दौर मे रहने वाली है.

दोनों देशों के बीच युद्ध की शुरुआत के बाद अब सारी दुनिया की नजर अमेरिका के रुख पर हैं. डोनाल्ड ट्रम्प किस तरह से इस पूरे मामले को