अयोध्या मे अमिताभ बच्चन ने 40 करोड़ की 25 हजार वर्ग फीट ज़मीन खरीदी

0
173
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

हस्ताक्षर न्यूज. अमिताभ बच्चन ने अयोध्या के राम नगरी में 40 करोड़ रुपये की जमीन हाल ही मे खरीदी है.

राम मंदिर बनने के बाद से अमिताभ बच्चन अयोध्या में काफी इनवेस्ट कर रहे हैं. इससे पहले भी अमिताभ बच्चन अयोध्या में तीन प्लॉट खरीद चुके हैं.जानकारी के मुताबिक ये जमीन 25,000 वर्गफुट में है. यह उनका अयोध्या में चौथा निवेश है, जिससे साफ है कि बिग बी इस शहर को लेकर गंभीर लॉन्ग टर्म प्लानिंग कर रहे हैं. उनकी ये नई जमीन अयोध्या के हाई-प्रोफाइल रियल एस्टेट प्रोजेक्ट The Sarayu में स्थित है, जो कि सैकड़ों एकड़ में फैला एक लग्जरी रेजिडेंशियल टाउनशिप प्रोजेक्ट है.