Home छत्तीसगढ़ नीति आयोग की बैठक में शामिल होने सीएम देर शाम दिल्ली रवाना

नीति आयोग की बैठक में शामिल होने सीएम देर शाम दिल्ली रवाना

0
52

हस्ताक्षर न्यूज. छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय कल शनिवार को नई दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में पहली बार प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी रहेंगी। शुक्रवार शाम माना एयरपोर्ट पर सीएम साय ने मीडिया से कहा कि वे कल नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे। उन्होंने प्रदेश की ओर से रखी जाने वाली बातों या मांगों का ब्योरा नहीं दिया। लेकिन माना जा रहा है कि सीएम साय छत्तीसगढ़ के लिए और पीएम आवास मांग सकते हैं। यही नहीं, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट बंद होने के कारण छत्तीसगढ़ के शहरों के लिए फंड की जरूरत भी बता सकते हैं।

सीएम साय के साथ प्रदेश के टाप ब्यूरोक्रेट्स भी दिल्ली में मौजूद रहेंगे। नीति आयोग की बैठक में दोनों डिप्टी सीएम तथा कुछ और मंत्रियों के भी शामिल होने की सूचना मिली हैै। यह बैठक नई दिल्ली में 24 मई को सुबह 11 बजे पीएम मोदी की अध्यक्षता में शुरू होगी। सीएम साय समेत छत्तीसगढ़ की पूरी टीम शुक्रवार की शाम रवाना हो गई है।

आज गृहमंत्री शाह और नड्डा से मुलाकात संभव

बताया तो यह भी जा रहा है कि दिल्ली पहुंचने के बाद आज यानी शुक्रवार की रात ही सीएम साय की गृहमंत्री शाह और भाजपाध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हो सकती है। सूत्रों के अनुसार दोनों से ही समय मांगा गया था। इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि मुलाकात हो पाएगी या नहीं। अगर दोनों नेताओं के साथ सीएम की बैठक तय होती है, तो इसमें कुछ राजनैतिक फैसले भी लिए जा सकते हैं। अभी प्रदेश में एक बार फिर मंत्रिमंडल पुनर्गठन और कुछ मंत्रियों के विभाग बदलने की चर्चा जोरों पर है। हो सकता है कि इन्हीं मुद्दों पर कुछ मार्गदर्शन मिल जाए।