तेलीबाधा रोड पर भीषण सड़क हादसा

0
263
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा चौक में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 27 वर्षीय तान्या रेड्डी की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र में हुई, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

घटना की सूचना मिलते ही तेलीबांधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। हादसे के बाद कुछ समय के लिए इलाके में ट्रैफिक प्रभावित रहा । पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है। इस दुर्घटना से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा थाने के सामने हुआ, जिससे स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी।